मध्य प्रदेश में कोरोना के अब तक 121 संक्रमित मिले

मध्य प्रदेश में कोरोना के अब तक 121 संक्रमित मिले हैं। इनमें से 89 मामले सिर्फ इंदौर में हैं। भोपाल और इंदौर में संक्रमितों की संख्या बढ़ने से सरकार यहां लॉकडाउन की अवधि नए नियमों के साथ बढ़ा सकती है। इंदौर में जांच करने पहुंचे स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला करने वाले 4 लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत केस दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संकेत दिए थे कि कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई का विरोध करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। वहीं, राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


शुक्रवार को भोपाल में एक आईएएस अफसर और चार जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें 3 जमाती म्यांमार और एक ओडिशा के भुवनेश्वर का है। मुरैना में पति-पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर यहां कर्फ्यू लगा दिया गया है। ग्वालियर में मंगलवार रात 12 बजे से लागू किए टोटल लॉकडाउन को 4 अप्रैल तक बढ़ाया गया। प्रदेश में अब तक इंदौर 89, भोपाल-जबलपुर में 9-9, उज्जैन में 6, खरगोन में 1, ग्वालियर-शिवपुरी-मुरैना में 2-2 और छिंदवाड़ा में एक संक्रमित मिला। जबकि इंदौर 5, उज्जैन 2, खरगोन 1 की मौत हो चुकी है।