लॉकडाउन के कारण खजुराहो घूमने आए 33 विदेशी पर्यटक फंस गए थे

लॉकडाउन के कारण खजुराहो घूमने आए 33 विदेशी पर्यटक फंस गए थे। इन सभी की थर्मल स्कैनिंग के बाद 14 दिन के क्वारैंटाइन में रखा गया था। इन 33 पर्यटकों में से 11 पर्यटकों को वाहनों से दिल्ली रवाना कर दिया गया। बुधवार शाम बेल्जियम के 9 और गुरुवार सुबह एक फ्रांस और एक पोलैंड के पर्यटक काे दिल्ली भेजा गया। यह सभी लोग होटलों और होम स्टे में ठहरे थे।